Breaking News

दुदही में मानक से अधिक दामों में बिक रही है शराब

कुशीनगर. विकास खंड दुदही अन्तर्गत दुदही गोला बाजार में वर्षो से चल रही देशी शराब की दुकान पर शराब मानक से अधिक रूपये बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है।

सूत्रों की माने दुदही में देशी शराब की सरकारी दुकान पर पिछले कई महीनों से मानक से अधिक रूपये में बेचा जा रहा है। देशी शराब की दुकान पर रहने वाले एक युवक ने अपना न बताने की शर्त पर बताया की शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक शराब किसी भी रेट में बेचा जाए तो आबकारी विभाग कर्मचारी इस दौरान जांच नही करते हैं। इस दौरान मानक से अधिक दामो में बेचा जाने वाली शराब से प्राप्त रकम का आधा हिस्सा आबकारी टीम को पहुचाया जाता है जिससे जांच का डर विक्रेता को नही रहता।

देशी शराब के ठेकेदारो द्वारा इस दौरान मनमाने दाम पर देशी शराब बेची जाती है। इस मामले के उजागर होने के बाद आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...