लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रशासन के ढुलमुल रवैए से शिक्षक परेशान हैं। पदों के स्थाईकरण को लेकर प्रशासन के सुस्त रवैए पर विभागाध्यक्ष डॉ एपी सिंह ने रविवार की सुबह नौ बजे आपातकालीन प्रोटेस्ट बैठक बुलाई है। संभवतः शिक्षक परीक्षाओं का मूल्यांकन बहिष्कार कर सकते हैं।
बताते चलें कि पिछले लगभग पांच दिन के धरना प्रदर्शन के उपरांत लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय में कुलपति ने कार्य परिषद् कराने के उपरांत शिक्षकों के पदोन्नति के पत्र निर्गत किए।
👉उत्तर प्रदेश के हर जिले के पांच स्कूल ‘जल जीवन मिशन’ के बनेंगे ‘शिक्षा भागीदार’
शिक्षकों से विश्व विद्यालय प्रशासन ने वादा किया था कि विश्व विद्यालय प्रशासन उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन से त्वरित गति से संवाद कर शिक्षकों के पदों का स्थाईकरण कराएगा, और अब फिर शिक्षक विश्व विद्यालय प्रशासन के रवैए से नाराज़ और उदास दिखाई दे रहे हैं।