बीनागंज। नेशनल लोक अदालत Lok Adalat का शुभारंभ महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर अदालत का शुभारंभ किया गया जिस में पीठासीन अधिकारी एडीजे ओ पी रघुवंशी के न्यायालय में क्लेम प्रकरण अंतर्गत 10 आवेदकों की सहमति से 10 क्लेम प्रकरण का निराकरण किया गया। जिस के अंतर्गत 21 लाख रुपये घायल व मृतकों के परिजनों को न्यायालय द्वारा दिलाए जाने के लिए घोषणा की गई उक्त 21 लाख रुपए की राशि आने पर लाभान्वित परिवार को दिलाई जाएगी।
Lok Adalat में बीमा कंपनी के
लोक अदालत Lok Adalat में बीमा कंपनी के वकील एके जैन, सतीश लाहोटी, रणजीत सिंह गौर, तथा आवेदकों की ओर से राजीव श्रीवास्तव, हबीब खान, ए के लाहोटी, डी के शर्मा ने कार्यवाही की। लोक अदालत में ही प्रथम श्रेणी न्यायालय नेहा प्रधान की कोर्ट में भी 10 प्रकरणों पर राजीनामा कर प्रकरण का निराकरण कराया गया लोक अदालत में बैंक अधिकारी नगर पंचायत अधिकारी कर्मचारी या द्वारा भी संबंधित विभाग के पेंडिंग डालें आवेदकों का निराकरण किया गया एवं नगर परिषद द्वारा लगभग रूपये का 46000 होम टैक्स वसूला गया लोक अदालत में न्यायालय परिषद के कर्मचारी एवं अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।