Breaking News

लुआक्टा ने लविवि में धरना देकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। आवाज दो हम एक हैं जैसे नारों के बीच, पुलिस प्रशासन के साथ झड़प के बीच लखनऊ विश्विद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा लखनऊ विश्विद्यालय परिसर में अपनी तमाम मांगों के समर्थन में धरना दिया। लखनऊ यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. विनीत वर्ना एवं महामंत्री डॉ. राजेंद्र वर्मा एवं लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्ध चारों जिलों के शिक्षक साथियों ने धरने मे शिरकत करके धरने को ताकत दी।

11 बजे से 3 बजे तक चले धरने में लगभग 300 शिक्षक उपस्थित हुए। धरने को लूटा अध्यक्ष डॉ. विनीत वर्ना, महामंत्री डॉ. राजेंद्र वर्मा बीएसएनवी कॉलेज के डॉ. डीके गुप्ता, डॉ. डीके श्रीवास्तव, केकेसी कॉलेज से डॉ. तिर्मल सिंह, डॉ. विनोद चंद्र, लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज से डॉ. एल्विन दाऊद, विद्यांत कॉलेज से डॉ. मनीष हिंदवी, नारी शिक्षा निकेतन से डॉ. सुमन मिश्र, मुमताज कॉलेज से डॉ. इमरान, शिया कॉलेज से डॉ. परवेज, वाईदी कॉलेज लखीमपुर से डॉ. संजय कुमार डॉ. डीके सिंह, सीएसएन कॉलेज हरदोई से डॉ. संदीप सिन्हा, सीजीएनपीजी कॉलेज गोला से डॉ. वीके शुक्ला, फिरोज गांधी पीजी कॉलेज रायबरेली से कमला नेहरू पीजी कॉलेज, तेजगाव रायबरेली से डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने संबोधित किया।

लुआक्टा सभी साथियों का आभार व्यक्त करती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित 33 मांगों का ज्ञापन धरने के बाद समस्त शिक्षकों ने कुलपति महोदय को सौंपा। कॉलेजेस के शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लिया।

रिपोर्ट-देवेंद्र मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ के आचार्य देव को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल पीस से मिली डॉक्टरेट की उपाधि

लखनऊ के जाने माने ज्योतिषाचार्य एवं धर्म गुरु आचार्य देव को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल ...