Breaking News

शिया पीजी के शिक्षक से अभद्रता पर लुआक्टा की चेतावनी

लखनऊ। शिया पीजी महाविद्यालय के एक छात्र द्वारा शिक्षक डा धर्मेंद्र कुमार सहायक अध्यापक के साथ की गई अभद्रता का लुआक्टा अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने तीखा विरोध किया है.बताया गया कि शिक्षक ने उक्त छात्र को नकल करने से रोका गया था.

इस पर उनके साथ अभद्रता की गई,गाली गलौज किया एव धक्का देकर गिरा एव हमला किया जिससे उन्हे शारीरिक चोटे भी आई, गंदी गालियां दी, तथा जान से मारने की धमकी दी. सूचना मिलते ही लुआक्टा अध्यक्ष डा मनोज पांडेय मौके पर पहुंच गए. उन्होने घटना की निंदा की तथा तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने, छात्र को गिरफ्तार करने एव निष्कासन की मांग की.

लुआक्टा द्वारा स्पष्ट कर दिया गया कि यदि तीन दिन के अंदर कार्यवाही नहीं कि गयी तो लुआक्टा द्वारा आंदोलन किया जायेगा. आंदोलन की रणनीति कल दिनांक 7 अगस्त 22 को लुआक्टा कार्यकारणी की बैठक में लिया जायेगा.

About Samar Saleel

Check Also

पति की मौत के सदमे में पत्नी ने तोड़ा दम, दो चिताएं एक साथ देख गांव वालों की आंख हुई नम

अम्बेडकरनगर (जय प्रकाश सिंह)। अम्बेडकरनगर (Ambedkarnagar) जनपद के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र (Rajesultanpur Police Station area) ...