Breaking News

“लखनऊ फाउंडेशन ऑफ वूमेन” ने डांडिया-गरबा का किया आयोजन

लखनऊ। लखनऊ फाउण्डेशन ऑफ डेफ वूमेन के तत्वाधान में यहां जानकीपुरम विस्तार में आयोजित हुए डांडिया-गरबा में मूक बधिरों ने खूब धूम मचाया। इन लोगों के साथ आमंत्रित मुख्य अथितियों बच्चों सहित पुरूष व महिलायें भी शामिल हुये। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन एसके बाजपेई एवं मुख्य अतिथि जनविकास महासभा उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष पंकज तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी जूही सोनाली द्वारा किया गया।

गणपति मिष्ठान भंडार प्रथम तल जानकीपुरम विस्तार में आयोजित डांडिया गरबा में भाग लेने वालों में विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किया गया, जिसमें बेस्ट डांडिया परफॉर्मेंस में हितेश-अंजूला की जोड़ी प्रथम तथा मनीष-स्वाति द्वितीय रहे। डांडिया गेम में शिल्पी श्रीवास्तव प्रथम और तनु अग्रवाल द्वितीय रही। जबकि बेस्ट ड्रेस अप अनमैरिड गर्ल में नीतू विजय हुई और लड़कों में शुभम अग्रवाल विजयी रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से मिनी गोपाल, राखी शुक्ला, हितेश हितेश शुक्ला, मनीष, स्वाति, मनीषा, मोनिका, लक्ष्मी, आकांक्षा, वीना, तनु अग्रवाल आदि मूक बघिर बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेकर धूम मचाई एवं उत्कृष्ट श्रेणी का डांडिया व गरबा खेल का प्रदर्शन किया गया। अंत मे संस्था की अध्यक्ष मिनी गोपाल एवं महामंत्री राखी शुक्ला ने आमंत्रित मुख्य अथितियों सहित सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया। इससे पहले विशेष रूप से जूही सोनाली वा पंकज तिवारी तथा विशेष सहयोगी अरुण मिश्र को संस्थान द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...