Breaking News

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर लगा स्लो ओवर रेट की वजह से 24 लाख रुपये का जुर्माना

आईपीएल 2022 मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर रेट को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल  पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस सीजन में राहुल से दूसरी बार ऐसी गलती हुई है.

आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘केएल राहुल पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और टीम के अन्य 11 खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.’

यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सीजन का न्यूनतम ओवर रेट का दूसरा वाक्या है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल के शतक के साथ मुंबई इंडियंस पर 36 रन की आसान जीत दर्ज की.

IPL 2022 के 37वें मुकाबले में लखनऊ जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को पटखनी दी. इस मुकाबले में LSG ने टॉस हारकर पहले बब्लेबाजी की और मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 169 का लक्ष्य रखा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के 15वें सीजन में 36 रन से बड़ी शिकस्त दी.

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...