Breaking News

Lucknow University: संपन्न हुई त्रिदिवसीय साईकिल यात्रा, समापन समारोह में हुआ साईकिल यात्रियों का स्वागत

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की त्रिदिवसीय साईकिल यात्रा (Three-Day Cycle Yatra) का बुधवार को समापन हो गया। लखनऊ और आसपास के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण (Visiting the Historical Places) करते हुए यह साइकिल यात्रा आज प्रेरणा स्थल के ग्रीन कॉरिडोर से होते हुए कुड़िया घाट होकर लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट न. 2 ( LU No. 2) के गौरव स्थल (Gaurav Sthal) पर संपन्न हुई। समापन समारोह में साइकिल यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।

‘एक देश श्रेष्ठ देश, प्रगति पथ पर हमारा देश’ स्लोगन के साथ 24 मार्च को शुरू हुई यात्रा आज कुँवर आसिफ अली संजू मियाँ महाविद्यालय से शुरू होकर रहीमाबाद के गांवों और मलिहाबाद से होते हुए काकोरी के शहीद स्थल पहुंची, जहां लखनऊ विश्वविद्यालय के सांस्कृतिकी द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। साइकिल यात्रियों ने काकोरी शहीद स्थल का इतिहास जाना। इसके बाद साइकिल यात्रा भाल चंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट दुबग्गा में पहुंची, जहां कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। भाल चंद्र कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके बाद साइकिल यात्रा यूनिटी डिग्री कॉलेज से होते हुए शहीद स्मारक पार्क, आई आई एम रोड पहुंची, जहां यात्रियों ने अल्प विश्राम किया। यात्रा के कैरियर डिग्री कॉलेज पहुंचने पर इसका स्वागत किया गया। इसके बाद साइकिल यात्रा प्रेरणा स्थल के ग्रीन कॉरिडोर से होते हुए कुड़िया घाट होकर लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट न. 2 के गौरव स्थल पर समाप्त हुई।

समापन समारोह में साइकिल यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर कुलपति प्रो आलोक कुमार राय, प्रति कुलपति प्रो मनुका खन्ना, कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी, क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो अजय कुमार आर्य, प्रॉक्टर प्रो राकेश द्विवेदी, कॉलेज डेवेलपमेंट काउंसिल के डीन प्रो अवधेश कुमार, आइक्यूएसी की निदेशक प्रो संगीता साहू, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर वीके शर्मा, एडिशनल प्रॉक्टर प्रोफेसर ओपी शुक्ला, सांस्कृतिकी की निदेशक प्रोफेसर आंचल श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय के एनसीसी इकाई के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश शुक्ल इत्तियादि के साथ कई शिक्षक, अधिकारी, विद्यार्थी एवं कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

इस साइकिल यात्रा ने तीन दिनों में 160 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जिसने पहले दिन 45 किलोमीटर दूसरे दिन 55 किलोमीटर और तीसरे दिन 60 किलोमीटर की यात्रा पूरी की। साइकिल यात्रा के मैनेजर कौशल सिंह बर्फवाल, डिप्टी मैनेजर डॉ अरुण कुमार एवं कोऑर्डिनेटर डॉ रजनीश यादव एवं डॉ मोहम्मद तारिक के देख रेख में सम्पन्न हुई ।

यह साइकिल यात्रा लखनऊ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद, फिजिकल एजुकेशन डिपार्मेंट , राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल के संयुक्त प्रयास से संम्पन हुई। यात्रा के पहले दिन ही छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं कर्मचारियों में अत्यधिक उत्साह एवं इस कार्यक्रम में 500 से भी अधिक संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे थे। साइकिल यात्रा लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से संभव हो पाई।

About reporter

Check Also

उत्तर प्रदेश सरकार का धार्मिक स्थलों के पास अवैध बूचड़खानों और मांस की दुकानों पर चला हंटर

Lucknow,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भर में अवैध बूचड़खानों (Illegal Slaughterhouses) को ...