लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (SMNRU) के 4 खिलाड़ियों (हमिद सलमानी, प्रहलाद, संजना कुमारी, कुमार सर्वेश) ने नई दिल्ली में 20 से 22 मार्च तक अयोजित हुए खेलो इंडिया पैरा बैडमिंटन गेम (Khelo India Para Games) में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीत कर विश्वविद्यालय एवं देश का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति आचार्य संजय सिंह (VC Acharya Sanjay Singh) द्वारा विजेता खिलाडियों एवं उनके प्रशिक्षक इरशाद अहमद का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के दिव्यांग खिलाडियों ने अपने भौतिक अवरोधों को तोड़ते हुए जिस प्रकार देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाई वह आज की पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। मैं इन्हे देश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्थापित करने एवं भविष्य में अपनी खेल प्रतिभा को और भी उन्नत बनाने की शुभकामना देता हूँ । पुनर्वास विश्वविद्यालय पैरा खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविधालय का विशिष्ट स्टेडियम और हमारे प्रशिक्षण का ही परिणाम है की हमारे खिलाडी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग विजेता घोषित हो रहे है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव रोहित सिंह, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो वी के सिंह, कुलानुशासक प्रो सीके दीक्षित, क्रीड़ा एवं योग प्रकोष्ठ के निदेशक, प्रो पी राजीवनयन, प्रो यशवंत वीरोदय, डॉ अशोक मिश्रा, डॉ डीसी शर्मा, डॉ सौम्या शंकर आदि उपस्थित रहे।