- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, June 05, 2022
लखनऊ। आज दिनांक 5 जून 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं मुस्कान ज्योति समिति तथा स्वप्न फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रिवर फ्रंट पेपर मिल कॉलोनी के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रोफेसर डॉ रूपेश कुमार मौजूद रहे।
उन्होंने स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए बताया कि समाज में प्लास्टिक ना प्रयोग करने तथा दूसरों को इसके लिए जागरूक करने को कहा। इसी संदर्भ में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को शपथ ग्रहण भी कराया की “वह ना कचरा फैलाएं और दूसरों को कचरा ना फैलाने के लिए जागरूक करेंगे”।
इस मौके पर मौजूद मुस्कान ज्योति समिति के परियोजना समन्वयक अभिषेक यादव ने बताया कि हम अपने आसपास के सूखे तथा गीले कचरे का प्रबंधन तथा निस्तारण किस प्रकार कर सकते हैं तथा प्लास्टिक के कम उपयोग से पर्यावरण को किस प्रकार से बचाया जा सकता है। इस मौके पर स्वप्न फाउंडेशन से सारा और वेंकटेश मौजूद रहे जिन्होंने बताया कि प्लास्टिक कैसे हमारी धरती को लगातार नुकसान पहुंचा रही है और अगर हम अब नहीं रुके तो बहुत देर हो जाएगी ।