18वें एशियन गेम्स में आज 9वें दिन बैडमिंटन में भारत की Saina साइना नेहवाल को चाइनीज ताइपे की ताई जु यिंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसी हार के साथ भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल फाइनल में प्रवेश से चूक गईं। उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।
ये भी पढ़ें –Ahmedabad : मलबे से 4 लोग निकाले गए,राहत व बचाव कार्य जारी
Saina का एशियाई खेलों में यह पहला पदक
दुनिया की नम्बर-1 खिलाड़ी साइना पहले गेम की शुरुआत में यिंग के आक्रामक खेल के आगे कमजोर नजर आ रहीं थी और इस कारण वह 5-1 से पिछड़ गई। हालाँकि इसके बाद यिंग ने कुछ गलत शॉट खेले और साइना ने इसक फायदा उठाते हुए अपना स्कोर चीनी ताइपे की खिलाड़ी के खिलाफ 10-10 से बराबर कर लिया।
- महिला एकल के सेमीफाइनल में साइना को चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग ने सीधे गेमों में 21-17, 21-14 से मात दी। इसी के कारण वर्ल्ड नम्बर-1 सायना को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।
ये भी पढ़ें – रक्षाबंधन पर नगर में बांटे गए Dustbin
Fairly academic for Tai Tzu, a tearaway performance as she sails into the championship tie, edging past #SainaNehwal 21-17, 21-14 #AsianGames2018 pic.twitter.com/T0eQ92iiVe
— BAI Media (@BAI_Media) August 27, 2018