Breaking News

लखनऊ विश्विद्यालय प्रो बोनो क्लब राष्ट्रीय प्रो बोनो सेवा प्रतियोगिता में बना उपविजेता

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्रो बोनो क्लब (Pro Bono Club) के एसोसिएट कौशिकी शर्मा और आदित्य राज सोनी ने यूपीईएस देहरादून द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रो बोनो सेवा पुरस्कार प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

सावधान- भारतीयों में बढ़ रही है ‘CAD’ की समस्या, डायबिटीज रोगी हैं तो खतरा और भी ज्यादा

प्रो क्लब के संकाय प्रभारी डॉ आलोक यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता एसोसिएट ने क्लब द्वारा अभी तक संपादित गतिविधियों कि रिपोर्ट और क्लब की फ्यूचर प्लान एक्शन को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया, जिसके लिए क्लब को उपविजेता घोषित किया गया और साथ ही उन्हें ट्रॉफी और पदक के साथ-साथ 10 हजार रुपये का जीतने का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है।

संकाय प्रमुख प्रो (डॉ) बीडी सिंह ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। कौशिकी शर्मा और आदित्य राज सोनी ने इस सफलता का श्रेय संकाय प्रभारी डॉ आलोक यादव, क्लब के संयोजक मनीष तिवारी व अन्य क्लब के सदस्यों को दिया है।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय के 80 बीटेक छात्रों का एचसीएल कंपनी में औद्योगिक दौरा

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा बीटेक एवं बीसीए अंतिम वर्ष ...