तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की है। सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे से लेकर 16 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.73 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 82.30 रुपये, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 87.45 रुपये और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83.87 रुपये है।
वहीं, यदि डीजल की बात करें तो राजधानी दिल्ली ने डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 77.06 रुपये, मुंबई में 80.11 रुपये और चेन्नई में डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर के भाव में बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उछाल के बावजूद मांग नहीं होने के कारण सुस्ती छाई हुई है। दरअसल कोविड-19 के फिर से जोर पकड़ने और अमेरिका-चीन कारोबारी विवाद के चलते कच्चे तेल का बाजार अभी पस्त है।