चौरी चौरा/गोररवपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने क्लिनिकल स्टैब्लिशमेंट ऐक्ट को जनहितकारी न होने के बारे में कहा है। यही जनहित में व चिकित्सक समुदाय हित में है। सब को अपनी पेयिंग कैपेसिटी में इलाज का हक मिलना ही चाहिये। उनका मानना है कि क्लिनिकल स्टैब्लिशमेंट ऎक्ट के बाद इलाज महंगा हो जायेगा। इंसपेक्टर राज कायम हो जायेगा। कार्पोरेट सेक्टर, जो डेंगू के इलाज में एक मरीज से सोलह लाख तक ले लेते हैं। ऐसे कारनामें आये दिन देखने को मिलेंगे। चिकित्सक देश के बाहर कार्पोरेट सेक्टर ज्वाइन कर लेंगे या दूसरे धंधों को अपनाने के लिए विवश होंगे। हमारे देश में विलायत व अमेरिकी स्तर का कानून मुआफिक नहीं। अभी व्यवस्थाओं को और ज्यादा सुधारने की जरूरत है। पिछले 70 सालों में देश का विकास होने के बजाय केवल जनता के पैसों से ऐसो आराम किया गया। जिससे जनता आज भी कुपोषण और खुले में शौच से मुक्त नहीं हो पाई।
Tags All India Trade Board BJP Clean India campaign Clinical Stabilitation Act Corporate Sector cure Dengue Doctor Society Drinking Capacity Healthy India Campaign Inspector Raj Janhit Malnutrition Open defecation Opposition Tehsil Incharge Trader
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...