Breaking News

चैतन्य योग सेवा संस्था ने किया काशी के कर्मवीरो का सम्मान 

वाराणसी। निःस्वार्थ भाव से व विगत दो वर्षों में वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान, जिन चिकित्सको, पत्रकारों, समाजसेवियों, खिलाड़ियों, व्यापारियों, कलाकारों, संगीतकारों ने काशी में पीड़ित व जरूरत मंद वर्ग की निःस्वार्थ भाव से सेवा की है, उनको चैतन्य योग सेवा संस्था की ओर से काशी के कर्मवीरों की उपाधि से अलंकृत किया गया।

चैतन्य योग सेवा संस्था ने किया काशी के कर्मवीरो का सम्मान 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशव जालान, विशिष्ट अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट गुलाब चंद, प्रो. जय प्रकाश सिंह, प्रो. सुशील गौतम, प्रभाकर राय, डॉ विश्वनाथ दुबे और विशेष अतिथि डॉ सरोज पांडे द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष कमलेश पटेल ने सम्भाली। साथ ही संचालन ईशा दत्ता, दीपक मौर्य ने किया। कर्मवीरों की उपाधि से सर्वप्रथम डॉ मनमोहन गुप्ता, डॉ अंजना गुप्ता डॉ अशोक, डॉ आर के बक्शी, डॉ रविकांत को सम्मानित किया गया। पत्रकारों में शशिधर, ज्ञान प्रकाश रतौला, पुष्कर दीक्षित, रविकर दुबे, कैलाश सिंह को नवाजा गया।

समाज सेवा में उत्तम दादा, प्रतिम चटर्जी, रूबल गुजराती, सीमा सिंह, प्रीति सिंघी, गौरव सिंह, प्रतिभा सिंह को भी कर्मवीर की उपाधि से नवाज़ा गया है।

About reporter

Check Also

अविवि के 28 विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को

• परीक्षार्थी 25 अप्रैल से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ...