Breaking News

साउथ का भारतीय सांबर वडा बनाये इस विधि से

तेल(Oil) (फ्राई करने के लिए)

बनाने की विधि :सबसे पहले चने डाल को धो कर कुकल में डाल ले  उसमे टमाटर  हल्दी को डाल दे |फिर उसमे डेढ़ ग्लास पानी डाल दे  उसे बंद कर दे |और उसे 5 सिटी लगने तक मध्यम पकाये |अब गैस पे कढ़ाई रखे  और उसमे ऑयल डाल दे  उसमे राई, हींग मिर्च  करि पत्ता डाल दे  उसे थोड़ी देर पकाये |फिर उसमे हरी मिर्च  प्याज डाल दे  थोड़ी देर तक भुने |फिर उसमे इमली पानी  गुड़ डाल दे  उसमे उबाल आने तक पकाये |तब तक कुकर खोले  डाल को अच्छे से मिला ले |और उसमे डाल को डाल दे |फिर उसमे अपने हिसाब से पानी डाल दे  हीर उसमे मिर्च पाउडर  साम्बर मसाला डाल दे |फिर उसमे नमक  एक चामच घी डाल दे  उसे थोड़ी देर पका ले |और हमारी साम्बर बन कर तैयार है और

अब हम बड़ा बनाएंगे… सबसे पहले उरद डाल को छान कर पीस ले | फिर उसे किसी बड़े कटोरे में निकाल ले  उसे 3-4 मिनट तक फेटे(मिलाये)|फिर उसमे हरी मिर्च, अदरक, करि पत्ता, धनिया पत्ता, नारियल पाउडर, हींग, चावल पाउडर  नमक डाल दे |फिर उसे अच्छे से मिला ले |अब उसे हाथ पे ले कर गोल लोई बना के  उसके बिच में अंगूठे से छेद कर दे |फिर उसे गरम ताल में डाल दे  उसे सुनहरा होने ता भुने |और हमारी वडा बनकर तैयार हो गयी है |वडा को निलककर पानी में डाल दे  उसे 1 मिनट तक फूलने दे |फिर उसे पानी से निकाल कर निचोड़ ले  उसे प्लेट में या कटोरे में निकाल दे |फिर उसके ऊपर साम्बर डाल दे |और उसे थोड़ा सा प्याज से गार्निश कर दे |और हमारी वडा साम्बर बनकर तैयार है | इसे गरम गरम सर्व करे |

आवश्यक सामग्री:-

सांभर के लिए

टूर दाल(Toor daal) – 100 ग्राम
टमाटर(Tomato) – 1
हल्दी(Turmeric Powder) – 1/4 चम्मच
पानी(Water) – 3/2 ग्लास
तेल(Oil) – 2 चम्मच
राई(Mustard) – 1/2 चम्मच
हींग(asafoetida) – 1 चुटकी
खरी लाल मिर्च(Red chili) – 1
करि पत्ता(Curry Leaves) – 5-6
हरी मिर्च(green chili) – 2
प्याज(Chopped Chili) – 1
इमली पानी(tamarind water) – 1/2 कप
गुड़(jaggery) – 1/2 चम्मच
नमक(Salt) – 1 चम्मच (स्वाद अनुशार )
सांभर मशाला(Samber masala) – 1 चम्मच
घी(Ghee) – 1 चम्मच

वडा के लिए

उरद दाल(Urad dal) – 100 ग्राम
हरी मिर्च (green chili)- 2
अदरक(chopped Ginger) – 1 इंच
करी पत्ता(Curry leaves)
धनिया पत्ता(Coriander leaves)
नारियल पाउडर(Coconut Powder) – 1 चम्मच
हींग(asafoetida) – 1 चुटकी
चावल पाउडर(Rice Powder) – 3 चम्मच
नमक(Salt) – (स्वाद अनुशार)
तेल(Oil) (फ्राई करने के लिए)

About News Room lko

Check Also

मलेरिया के लक्षण और कारण, जानिए इस रोग से बचाव के तरीके

आज यानी 25 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर मलेरिया दिवस मनाया जाता है। हर साल ...