Breaking News

16261 चावलों से बनाया भारत का नक्शा

लालगंज (रायबरेली)। इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्षेत्र के नवोदित चित्रकार ने एक बार फिर चावलों के दानों से एक कारनामा पेश किया है जो बेहद अद्भुत है । चित्रकार इस तरह के कई कारनामों को अंजाम दे चुके हैं जो काफी फेमस हैं ।
लालगंज क्षेत्र के चांदा गांव निवासी चित्रकार गब्बर सिंह पुत्र सुदर्शन अक्सर किसी न किसी

दिवस पर अपनी अद्भुत कलाकृतियों के माध्यम से लोगों मे जागरूकता भरने का काम करते रहते हैं। इस बार स्वंत्रता दिवस के मौके पर  उन्होने चावल के दानों से एक भारत के नक्से का निर्माण किया गया है जिसमें गिनकर  16261 चावल के दानों का प्रयोग किया गया है । उन्होने बताया कि इसको बनाने मे उसको करीब 75 घंटे का वक्त लगा है । आपको बता दें कि चित्रकार ने बीते 15 अगस्त 2016 को एक तिरंगे का निर्माण कि़या था जो काफी चर्चित रहा है । यही नही चित्रकार के इस तिरंगे को  लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड व उत्तर प्रदेश बुक ऑफ रिकार्ड मे भी स्थान मिला है , चित्रकार ने कस्बे के बैसवारा इण्टर कालेज से इण्टर तक की शिक्षा प्राप्त की है । इसके बाद से उनका इस क्षेत्र में सफर जारी है ।

 

About Samar Saleel

Check Also

कृषि मंत्री ने आयोजित किया प्री-खरीफ 2025 की कार्यशाला

Lucknow,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya ...