Breaking News

द्वादश ज्योतिर्लिंग धाम सदर बाज़ार में अर्धरात्रि से ब्रह्म मुहूर्त तक होगा महा रुद्राभिषेक

लखनऊ। द्वादश ज्योतिर्लिंग धाम सदर बाज़ार लखनऊ के मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर में 10 मार्च को अर्धरात्रि से (11मार्च 2021) ब्रह्म मूहूर्त तक विद्वान ब्राह्मणों द्वारा महारुद्राभिषेक कराया जाएगा। मंदिर के सेवादार अशोक कुमार वैश्य ने बताया कि महारुद्राभिषेक के उपरांत श्रद्धालु भक्तगण 11 मार्च को सुबह 6 बजे से 2.30 बजे तक भोले बाबा का दर्शन पूजन व जल अर्पण कर सकते है। 2.30 से 4 बजे तक मंदिर के कपाट भोले नाथ के श्रृंगार हेतु बंद रहेंगे। शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक भोले नाथ के श्रृंगार के दर्शन श्रद्धालु भक्त कर सकते हैं। इसी दौरान 56 भोग अर्पण के उपरांत 9.30 बजे भोले नाथ की आरती की जाएगी।

बताया जाता है कि सदर बाजार स्थित ऐतिहासिक द्वादश ज्योतिर्लिंग धाम मंदिर करीब डेढ़ सौ साल पुराना है। इस मंदिर का पुनरुद्धार 2012 में कराया गया था। तब से हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर समारोह पूर्वक महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जाता है। जानकारों का कहना है कि इस मंदिर से कई ऐतिहासिक तथ्य भी जुड़े हुए हैं। जो इस मंदिर की पावनता का परिचय देते हैं।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अखिलेश-डिंपल दोनों ने उपचुनाव से शुरू की सियासी पारी, पति-पत्नी के नाम है अनोखा रिकॉर्ड

कन्नौज: अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव की गवाह रही इत्रनगरी दो बार उपचुनाव की ...