भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद इसकी सूचना ट्वीट करके दी है. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और अब वे घर से काम करेंगे. उन्होंने बताया, मैंने COVID-19 का टेस्ट कराया जो कि पॉजिटिव आया है.
उन्होंने हाल के दिनों में उनके संपर्क में आने वाले लोगों को सचेत किया. वे अलग रहकर घर से ही काम जारी रखेंगे. आरबीआई में काम सामान्य रूप से चलेगा. मैं सभी डॉक्टर्स के संपर्क में हूं.
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है लेकिन इस दौरान वह अपना काम जारी रखेंगे. उन्होंने ट्वीट कर संपर्क में आने वाले लोगों को भी सतर्क किया है. वह चिकित्सकों के परामर्श से उपचार ले रहे हैं.
शक्तिकांत लॉकडाउन में पूरी तरह से सक्रिय रहे हैं. वर्तमान में आरबीआइ के पास चार डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो, एमके जैन, एमडी पात्रा और एम राजेश्वर राव हैं. इनके होने से काम के दृष्टिकोण से आरबीआइ के समक्ष फिलहाल कोई बड़ी परेशानी नहीं है.