Breaking News

Maharashtra Political Crisis: देवेंद्र फडणवीस की मीटिंग में शामिल हुए अठावले व कहा-“गुंडागर्दी का जवाब गुंडागर्दी से ही दिया जाएगा”

महाराष्ट्र का सियासी संकट  हर दिन नया मोड़ और नया रूप ले रहा है. बागी एकनाथ शिंदे  को लेकर उद्धव ठाकरे  के तेवर अब बदल गए हैं.आज पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।इस दौरान अठावले के साथ भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

बागियों के खिलाफ अब सदन से लेकर सड़क तक एक्शन लेने की तैयारी चल रही है. उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे अपने बीच के विवाद को खुद सुलझा लेंगे, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हम इंतजार कर रहे हैं और देख रहे हैं कि आगे क्या हो रहा है।

अठावले ने कहा, मेरी देवेंद्र फडणवीस से बातचीत हुई है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में हो रहे सियासी घटनाक्रम से भाजपा का लेना-देना नहीं है। हम सरकार बनाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। बागियों को सबक सिखाने के लिए शिवसैनिक अब सड़क पर तांडव करने को तैयारी में हैं.

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस  ने आज अपने सभी सहयोगी दलों के साथ बैठक की.मीटिंग से बाहर आने के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले  ने कहा कि उद्धव के पास नंबर नहीं हैं, वो अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी का जवाब गुंडागर्दी से ही दिया जाएगा.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...