Breaking News

बेल्जियम के साथ ‘मेक इन इंडिया’ के नए अवसर तलाश रहा भारत

नई दिल्ली, (शाश्वत तिवारी)। सेमीकंडक्टर, डिजिटल तथा मोबिलिटी के साथ अन्य कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर व्यापक चर्चा के मद्देनजर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (Dr S Jaishankar) ने सोमवार को यहां हैदराबाद हाउस में बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मैक्सिम प्रीवोत के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने ‘मेक इन इंडिया, डिजाइन इन इंडिया और रिसर्च इन इंडिया’ के लिए नए अवसरों पर भी विचार साझा किए।

Hormonal Acne: हार्मोनल एक्ने को कम करने के लिए स्किन केयर में शामिल करें ये 5 चीजें, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो

India is looking for new opportunities to 'Make in India' with Belgium

बैठक के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए लिखा आज सुबह नई दिल्ली में बेल्जियम के डीपीएम एवं विदेश मंत्री मैक्सिम प्रीवोट से मिलकर बहुत खुशी हुई। व्यापार, निवेश, स्वच्छ ऊर्जा, फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर, डिजिटल, मोबिलिटी और रक्षा में हमारे द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर व्यापक चर्चा हुई।

‘मेक इन इंडिया, डिजाइन इन इंडिया और रिसर्च इन इंडिया’ के लिए नए अवसरों पर प्रकाश डाला। हमारे यूरोपीय संघ और बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के साथ-साथ वैश्विक और क्षेत्रीय विकास के बारे में भी बात की।

DK शिवकुमार को CM बनने से कोई नहीं रोक सकता – कांग्रेस नेता के बयान ने मचाया हलचल

बैठक के दौरान विदेश मंत्री ने अपने संबोधन में कहा निश्चित रूप से हमारा यहां एक ऐतिहासिक संबंध है। आपकी धरती पर भारतीय सैनिकों के युद्ध स्मारक हैं।

व्यापार, उद्योग, शिक्षा, नवाचार और संस्कृति जैसे कई मुद्दों पर जो एक बहुत अच्छा, स्थिर संबंध रहा है, आज उसके और अधिक समकालीन प्रारूप में विकसित होने की संभावना है। हम सेमीकंडक्टर, एआई, स्वच्छ ऊर्जा और अनुसंधान एवं नवाचार पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।

India is looking for new opportunities to 'Make in India' with Belgium

इसके बाद जयशंकर ने भारत में 335 सदस्यों और 180 कंपनियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आर्थिक मिशन का नेतृत्व कर रहीं बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड के साथ भी बैठक की।

इस मुलाकात के बाद उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा भारत में आर्थिक मिशन का नेतृत्व कर रहीं बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। मुझे विश्वास है कि उनकी यात्रा से भारत-बेल्जियम और भारत-यूरोपीय संघ की साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए अधिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

About reporter

Check Also

AKTU के घटक Institute में MOOCs Courses portal का शुभारंभ

लखनऊ। डॉक्टर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU)लखनऊ द्वारा यूनिवर्सिटी के घटक संस्थान इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग ...