बहराइच। लेडी सिंघम के नाम से पहचाने जाने वाली सीओ श्रेष्ठा ठाकुर दुर्घटना की शिकार हो गई हैं । सीओ बहराइच से लखनऊ हाईकोर्ट जा रही थीं, तभी बाराबंकी के पास उनकी कार को एक दूसरी कार ने टक्कर मार दी। गुरुवार की प्रातः जनपद बहराईच के रिसिया सर्किल में तैनात पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर अपनी सरकारी वाहन सँख्या यूपी 40 जी 0284 से हाई कोर्ट लखनऊ जा रही थी कि हाईवे पर स्थित शहाबपुर चौराहे के निकट बाराबंकी की ओर से आ रही आलमबाग डिपो की रोडवेज बस नम्बर यूपी 33 एटी 5720 ने टक्कर मार दी जिसमे लेडी सिंघम से जानी जाने वाली तेजतर्रार सीओ श्रेष्ठा ठाकुर बाल- बाल बच गयी। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष परशुराम ओझा ने दूसरे वाहन से सीओ को हाई कोर्ट के लिए रवाना किया।और रोडवेज बस को कब्जे में लेते हुए बस चालक सन्तोष को हिरासत में ले लिया है। तथा क्षतिग्रस्त सरकारी वाहन को मरम्मत के लिए भेजा है। दुर्घटना में सीओ को मामूली चोटें आईं हैं।
Tags accident Bahraich Barabanki CO high court Lady Singham Lucknow Uttamya Thakur
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...