गोरखपुर। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बालखुर्द टोला महुआबारी के बाग में जुआ खेलने से मना करने पर नाराज मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया और फार्च्यूनर गाड़ी को में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
बालखुर्द निवासी आयुष राय पुत्र अशोक राय ने बताया कि उनके बाग मे रविवार को कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। उन्होंने बाग में जुआ खेलने से मना किया। सोमवार को आयुष राय अपनी फार्चूनर गाडी से घर से गोरखपुर जा रहे थे कि रास्ते में उनकी गाडी को रोक कर शीशा तोडकर लाठी डंडो से मार पीटकर घायल कर दिया।

तहरीर पर पुलिस ने ईस्माइल, सद्दाम अंसारी, मुहर्रम, इसहाक समेत अन्य के खिलाफ घारा 147, 323, 504, 352, 506, 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने चारो नामजद को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक इकरार अहमद ने एहतियात के लिए घटना स्थल पर दो सिपाही व एक उपनिरीक्षक को तैनात किया है।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल