शनिवार को Syria के आफरीन में तुर्की के हवाई हमले में सीरिया समर्थित 40 सैनिक मारे गए।
बता दें बीते दिनों सीरियाई सरकार समर्थित बलों ने आफरीन इलाके में प्रवेश किया था।
Syria के आफरीन प्रांत में यह तीसरा हवाई हमला
- सीरियाई लोकल मीडिया की मानें तो कफ्र जीना में हुए हमले में 40 लड़ाकों की मौत हुई है, हालांकि स्पष्ट रूप से अभी पता नहीं चला है कि कितने लड़ाकों की इस हमले में मौत हुई है।
- तुर्की सेना ने आफरीन प्रांत में तीसरी बार हवाई हमला किया है।
- प्रधानमंत्री (तुर्की) ने कहा कि उनकी सेना ने कुर्दिश लड़ाकों से आफरीन के राजो क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है।
- तुर्की ने 40 सीरियाई सैनिको को मारने का किया दावा।
सीरिया के आफरिना प्रांत में पिछले 48 घंटों में यह तीसरा अटैक
- तुर्की और उसकी सहयोगी सीरियाई विद्रोही सैनिकों ने जनवरी से ही उस इलाके में अभियान चला रखा है।
- तुर्की ने दावा किया है कि उन्होंने आफरीन प्रांत के रोजा क्षेत्र में कफ्र जीन कैंप पर हवाई हमले कर 40 सीरियाई सरकार समर्थित सैनिको को मार गिराया है।