Breaking News

गोरखपुर और फूलपुर by election में एकजुट हुआ विपक्ष

उत्तर प्रदेश में होने वाले गोरखपुर by election के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने बसपा सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के समर्थन का दावा किया है।

  • दूसरी ओर रविवार की दोपहर 1 बजे के करीब बसपा के गोरखपुर मंडल की बैठक है।
  • जिसमें बसपा, सपा के समर्थन का ऐलान करने की उम्मीद है।

by election में कांग्रेस के साथ मिलकर विपक्ष की रणनीति

गोरखपुर और फूलपुर सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बसपा के समर्थन की खबरों के बीच सपा नेता सुनील सिंह यादव ने कहा, मैं इतना जानता हूं कि बसपा उपचुनाव नहीं लड़ेगी। लेकिन मायावती अपने स्थानीय स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सपा के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट के लिए समर्थन कर सकती हैं। समाजवादी पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए सारे जोड़ तोड़ लगाने में जुट गई है। रविवार को बसपा की लखनऊ मंडल की मीटिंग के साथ गोरखपुर और फूलपुर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर भी बैठक होगी।

  • इस बैठक में मायावती कांग्रेस के साथ मिलकर आगामी रणनीति बनायेंगी।
  • जिसके लिए दोनों मंडलों के कोआर्डिनेटरों की मीटिंग होगी।
  • इस उपचुनाव में मायावती सीधे घोषणाएं नहीं करेंगी।

दोनों सीटों पर 11 मार्च को होगा मतदान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के त्यागपत्र के बाद खाली हुई गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर 11 मार्च को मतदान होगा।

  • जिसकी मतगणना 14 मार्च को होने के बाद नतीजे सामने आयेंगे।

बीजेपी से कौशलेंद्र पटेल तो सपा से नागेंद्र पटेल मैदान में

बीजेपी ने जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए फूलपुर लोकसभा सीट के लिए कौशलेंद्र पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

  • वहीं विपक्ष में सपा से नागेंद्र पटेल मैदान में हैं।
  • कांग्रेस ने ब्राह्मण समाज से आने वाले मनीष मिश्रा पर दांव लगाया है।
  • सपा के पूर्व सांसद अतीक अहमद निर्दलीय तौर मैदान में हैं।
  • अतीक ने मंगलवार को फूलपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है।

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...