शेयर बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच तगड़ी मुनाफावसूली दिखी। इस दौरान बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ खुलने के बावजूद गिरावट के साथ बंद हुए। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 354.21 (0.49%) अंकों की गिरावट के साथ 71,731.42 के स्तर पर जबकि निफ्टी 82.10 (0.38%) अंक टूटकर 21,771.70 के लेवल पर बंद हुआ। रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 83.06 रुपये (अस्थाई) के लेवल पर बंद हुआ।
सोमवार को बाजार में बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी और मीडिया सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। दूसरी ओर, ऑटो और फार्मा सेक्टर के शेयरों में तगड़ी खरीदारी दिखी। इससे पहले सेंसेक्स शुक्रवार को सेंसेक्स 440.33 अंकों या 0.61% की बढ़त के साथ 72,085.63 के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 156.35 अंकों या 0.72% की बढ़त के साथ 21,853.80 स्तर पर बंद हुआ था।
बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के शेयर टूटे, सन फार्मा और पावर ग्रिड मजबूत
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, मारुति, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिलायंस इंस्ट्रीज के शेयरों सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी। वहीं दूसरी ओर, टाटा मोटर्स के शेयरों में छह प्रतिशत का उछाल दिखा। शुक्रवार को कंपनी ने अपने मुनाफे में दोगुना बढ़ोतरी की जानकारी देते हुए कहा था कि उसका उनका दिसंबर तिमाही में 71,000 करोड़ रुपये रहा। सन फार्मा, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए।
एशियाई बाजारों में टोक्यो हरे निशान पर बंद हुआ। दूसरी ओर सियोल, शंघाई और हॉन्ग-कॉन्ग गिरावट के साथ बंद हुए। इससे पहले यूरोपीय बाजार में मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे। अमेरिकी बाजारों में हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। वैश्विक ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत टूटकर 76.92 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार बीते शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 70.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।