लखनऊ- राजधानी के मड़ियांव थानाक्षेत्र अंतर्गत एक 23 वर्षीय विवाहिता ने अपने फ्लैट में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें मृतका ने लिखा है कि उसका जो भी है वो उसकी माँ का है और खुद को मौत का जिम्मेदार ठहराया है।पुलिस शव का पंचनमा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से जनपद जौनपुर के नसीम खां सब्जी मंडी निवासिनी दरकशा अंजुम उर्फ़ ज्योती (23) तीन महीने से मडियांव थानाक्षेत्र के सहारा सिटी होम के बी20 फ़्लैट संख्या 403 में किराए पर रह रही थी। मृतका की माँ रुखसाना ने बताया कि बुद्धवार रात उनकी बेटी ने उन्हें फोन कर बुलाया था और वह काफी परेशान लग रही थी। बेटी के फोन के बाद रुखसाना गुरुवार सुबह ही उसके फ़्लैट पर पहुंची। काफी दस्तक देने के बाद बेटी ने दरवाजा नहीं खोला। इस फ़्लैट के ठीक सामने वाले फ़्लैट में रहकर पढ़ाई करने वाले मेडिकल छात्र ने रुखसाना को अपने घर बुलाया और चाय नाश्ता कारने को कहा और कहा कि शायद अभी ज्योती सो रही हो। लगभग दो घंटे इंतेजार कारने के बाद पुनः रुखसाना ने दरवाजा खटखटाया लेकिन फिर नही खुला। अनहोनी की आशंका से रुखसाना ने मेडिकल छात्रों की मदद से दरवाजा तोड़ दिया। अंदर प्रवेश करते ही रुखसाना के होश उड़ गए। ज्योती का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ था। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें मृतका ने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है ।