Breaking News

दबोचा गया मुन्ना भाई

लखनऊ- राजधानी के निगोहा थानाक्षेत्र मे किसी दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को धर दबोचा गया । स्कूल संचालक ने मुन्ना  भाई  को पुलिस के हवाले कर दिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निगोहा क़स्बे में स्थित सत्य नारायण तिवारी स्कूल में गुरुवार को हाई स्कूल की विज्ञानं की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक मुकेश चंद्र शूक्ला ने बताया की एक परीक्षार्थी पर उनको शक हुआ तो उन्होंने पड़ताल की। पड़ताल में केंद्र व्यवस्थापक को पता चला की सआदतगंज निवासी शमीम हैदर परीक्षा दे रहा था। यह परीक्षा शमीम इनायत हुसैन नामक युवक की जगह दे रहा था। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी देकर युवक को पुलिस को सौंप दिया गया।

About Samar Saleel

Check Also

लिंग परीक्षण पर होगी कड़ी कार्रवाई: डीएम का निर्देश – संदिग्ध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर रखी जाए नजर, नियम तोड़ने पर रद्द होगा लाइसेंस 

डीएम प्रवीण मिश्र ने कलेक्ट्रेट में बैठक की। मऊ में डीएम प्रवीण मिश्र ने कलेक्ट्रेट ...