Breaking News

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, गाड़ियों के दाम में की 4.3 प्रतिशत की वृद्धि

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया  ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने शनिवार को कहा कि उसने अपने मॉडलों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 4.3 प्रतिशत तक की वृद्धि की है.

ऑटो प्रमुख ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, “सभी मॉडलों में एक्स-शोरूम कीमतों (दिल्ली) में औसत मूल्य वृद्धि 1.7 प्रतिशत है. नई कीमतें आज से प्रभावी हैं।”

Maruti Suzuki की 3.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत की ऑल्टो (Alto) से लेकर 12.56 लाख रुपए की एस-क्रॉस (S-Cross) तक कारें बाजार में उपलब्ध हैं.

Maruti Suzuki ने पिछल साल वाहन की कीमतों में तीन बार जनवरी में 1.4 फीसदी, अप्रैल में 1.6 फीसदी और सितंबर में 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.

पिछले एक साल में स्टील, एल्यूमीनियम, तांबा, प्लास्टिक और कीमती धातुओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की लागत में वृद्धि के कारण उसे कीमतों में बढ़ोतरी के लिए मजबूर होना पड़ा है.

 

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...