लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश महासचिव अनुपम मिश्रा, हिन्दू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करवाने एवं नागरिकों को जागरूक बनाने का अभियान चलाने के साथ गरीबों और वंचितों में मास्क और साबुन वितरण किया। प्रदेश महासचिव अनुपम मिश्रा ने बताया कि हिन्दू महासभा सैकड़ों गरीब और वंचित समाज के नागरिकों को मास्क एवं साबुन वितरित कर उन्हें कोरोनो जैसी महामारी से मुक्ति दिलाने का धर्म निभा रही है।
सरयू प्रसाद पाण्डेय फाउंडेशन की सचिव प्रियम्वदा भी प्रेरणा लेते हुए जरूरतमंद लोगो को मास्क एवं साबुन वितरण का कार्य कर रही है। सरयू प्रसाद पांडेय फाउंडेशन की अध्यक्षा स्वेता मोहन पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि मास्क एवं साबुन वितरण से लाभान्वित लखनऊ के गरीब तबके के नागरिक चिंतामुक्त होकर लॉक डॉउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस मौके पर वरिष्ठ हिन्दू नेता पंकज तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष संतोष चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष संजीव खरे, मनोज उपाध्याय, उपाध्यक्ष राम तिवारी, महामंत्री सुनील तिवारी, संगठन मंत्री रत्नेश, प्रमिला सिंह, पम्मी सिंह, अमित सिंह, धीरज मिश्रा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।