पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित आसाम चौकी के पास एक टायर गोदाम में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से लगभग 8 लाख रुपए के टायर और अन्य सामान जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने जब गोदाम से धुआं निकलता देखा, तो तुरंत गोदाम मालिक मुश
आग बुझाते दमकल कर्मी।
गोदाम से निकल रही तेज आग की लपटों को देखकर तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि टीम ने समय रहते आग को नियंत्रित कर लिया।
आग बुझाने पहुंची दमकल की गाड़ी।
दमकल विभाग की टीम अभी आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। हालांकि प्रारंभिक जांच में आग का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। इस घटना से आस-पास के लोगों में काफी हड़कंप मच गया था। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।