लखनऊ विश्वविद्यालय के व्यापार प्रशासन विभाग में आज लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के सहयोग से ‘मास्टर क्लास फॉर स्टार्ट अप’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एके माथुर के स्वागत संदेश से हुयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंकुश अरोरा (प्रबंध संचालक, संस्थापक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हैष टैग बाजार.कॉम), सुधांशु रस्तोगी (उद्यम भागीदार, यूपी वेंचर कैटलिस्ट प्राइवेट लिमिटेड, और 9यूनिकॉर्न वेंचर फंड), जिन्होंने छात्रों को उद्यमी बनने के विभिन्न अनुभव रूपी पहलुओं पर विचार प्रस्तुत किये जैसे- उद्यमिता क्या है, कैसे सफल उद्यमी बने, और आपकी सोच-विचार कितनी परिपक्व है जो आपको सफल बना सकते है, बाजार का दायरा कितना है, प्रतिस्पर्धी कौन है, कैसे लक्ष्य साधे, सर्वे करना, शोध करना, प्रतियोगिता विश्लेषण करना, ब्रेक ईवन, विज्ञापन के माध्यम से जागरुक करना, मजबूत टीम का होना सर्वोपरि है तथा अनुभव और सही मार्गदर्शन से भविष्य में छात्रों को आवश्यक जानकारी मिल सके इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी साझा करी।
कार्यक्रम के संरक्षक प्रोफेसर आलोक राय, कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय व संयोजक प्रो संजय मेधावी, रजिस्ट्रार, लखनऊ विश्वविद्यालय व कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रो संगीता साहू (विभागाध्यक्ष, व्यापार प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय) और एके माथुर (सचिव, एलएमए) रहे। बतौर समन्वयक डॉ निमिषा कपूर (सह प्राध्यापक, व्यापार प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय), डॉ अनु कोहली (सहायक प्रोफेसर, व्यापार प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय), डॉ राम सिंह(सहायक प्रोफेसर, व्यापार प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय) के सानिध्य मे कार्यक्रम आयोजित किया गया।