Breaking News

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हुआ मैच

भारत और उज़्बेकिस्तान के बीच सोमवार को एक दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच इंडिया क्लब ताशकन्द और उज़्बेक क्रिकेट फेडरेशन के बीच खेला गया। जिसमें उज़्बेकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 रन से भारतीय टीम को हराकर मैच जीत लिया।

दोस्ताना क्रिकेट मैच में भारत को हराकर 01 रन जीता उज़्बेकिस्तान

इस संबंध में ताशकन्द स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके जानकारी दी। ट्वीट में दूतावास ने लिखा कि “आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इंडिया क्लब ताशकंद और उज़्बेक क्रिकेट फेडरेशन के बीच भारत और उज़्बेकिस्तान के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच को उज्बेकिस्तान की टीम ने 1 रन से जीता लिया। भारतीय राजदूत मनीष प्रभात ने पुरस्कार वितरण किया।”

क्या है आजादी का अमृत महोत्सव?

वर्ष 2023 में देश को आजादी मिले 75 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्च में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का आगाज किया था। इसके तहत देश ही नहीं विदेशों में भी 75 सप्ताह तक भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े नायकों को याद करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

    शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...