Breaking News

फर्जी पुलिस और सीबीआई अफसरों के गैंग का पर्दाफाश

दिल्ली। पुलिस के रूप में ठगों का एक ऐसा चेहरा सामने आया है ​कि उसकी हकीकत जानकर लोगों के ही नहीं अफसरों के भी होश फाख्ता हो गये। दरअसल दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया, जिसमें शामिल बदमाश आम जनता को छोड़ पुलिस अफसरों को भी ठगने लगे। वह भी पुलिस और सीबीआई का अफसर बनकर। पुलिस ने जब इस गैंग को पकड़ा तो उन्होंने उल्टा पुलिसवालों को ही धमकाना शुरू कर दिया। लेकिन पुलिस उनके झांसे में नहीं आई और उन्हें पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।
दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब दिल्ली निवासी आबिद का मंगलवार को अपने दो दोस्तों के मोबाइल पर फोन आया। उसने बताया कि उसका अपहरण हो गया है और उसे पैसे चाहिए। वह तभी बच पाएगा। आबिद ने अपेन दोस्तों को ये भी बताया कि अपहरण पुलिस वालों ने ही किया है, जो वर्दी में हैं। जिसके बाद आबिद के दोस्तों को मामला कुछ गड़बड़ लगा। इसके बाद दोनों दोस्त शहादरा पुलिस स्टेशन पहुंचे और पूरी बात का खुलासा कर दिया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और योजना बनाकर ठगी करने वाले फर्जी पुलिस के गिरोह का पर्दाफाश कर दिया।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...