Breaking News

बरेका में विद्युत रेल इंजनों के संबंध में Customer Meet का आयोजन

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) कीर्ति कक्ष में आज क्षेत्रीय रेलों के लिए विद्युत रेल इंजनों के मांग, रख-रखाव, विश्वसनीयता के मुददे पर चर्चा हेतु ग्राहक सम्मेलन-2023 (Customer Meet-23) का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय रेलों द्वारा विद्युत रेल इंजनों की खामियां एवं सुधार से संबंधित विभिन्न तकनीकी विषयों पर चर्चा की गयी।

बरेका

महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का विधिवत शुभारंभ किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने बरेका निर्मित विद्युत रेल इंजनों की विश्वसनीयता एवं उपलब्धता पर संतोष व्यक्त करते हुए इन रेल इंजनों में आने वाली समस्याओं की ओर इंगित किया एवं इसमें सुधार करने तथा इनकी गुणता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।

👉लखीमपुर में मतदान के बीच भिड़े भाजपाई-सपाई, पुलिस ने दोनों पक्षों को किया तितर-बितर

साथ ही उन्होंने बरेका द्वारा विद्युत रेल इंजनों के विकास एवं उत्पादन में वृद्धि हेतु किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। साथ ही बैठक के दौरान बरेका निर्मित थ्री फेज विद्युत लोको की गुणवत्तात व विश्वयसनियता के संवर्धन हेतु तकनीकी चर्चा कर लोको की गुणवत्तान सुनिश्चित करने हेतु हर संभव कदम बरेका द्वारा उठाये जाने का आश्वाससन भी दिया गया ताकि भारतीय रेल निर्वात, सुरक्षित एवं समय से यात्री एवं माल ढुलाई करते हुए देश के विकास में अहम् रोल अदा करते रहे।

बरेका

बैठक में क्षेत्रीय रेलों, उत्पादन इकाइयों एवं आर.डी.एस.ओ. से पधारे प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने आगे कहा कि बरेका में विद्युत रेल इंजनों के उत्पादन में भी निरंतर वृद्धि हो रही है। उन्होंने क्षेत्रीय रेलों से इन रेल इंजनों के उपयुक्त अनुरक्षण पर बल देते हुए इनके कार्य निष्पादन के संबंध में बरेका को नियमित रूप से सूचित करने का अनुरोध किया ताकि उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर इन रेल इंजनों के उच्च स्तरीय कार्य निष्पादन हेतु गुणवत्ता सुनिश्चित किया जा सके।

👉व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश से भड़का रूस, यूक्रेन पर किया ऐसा…

साथ ही उन्होंने आश्वासन भी दिया कि इस संबंध में बरेका क्षेत्रीय रेलों का हर संभव सहयोग करेगा। साथ ही बरेका निर्मित विद्युत रेल इंजनों द्वारा जो भी तकनीकी समस्यारएं रखी गयी, उनके निराकरण हेतु रूप-रेखा तैयार की गई, जिससे बरेका निर्मित विद्युत रेल इंजनों की गुणवत्ताो में उतरोत्तनर सुधार हो सके।

बरेका

इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एसके श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय रेलों को बरेका द्वारा विद्युत रेल इंजनों के उत्पादन से संबंधित किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला तथा उनकी विश्वसनीयता व गुणवत्ता में निरंतर सुधार का आश्वासन भी दिया एवं विदयुत रेल इंजनों के परिचालन से संबंधित सुधार हेतु बहुमूल्य सुझाव दिए।

बैठक में क्षेत्रीय रेलों, उत्पादन इकाइयों एवं आरडीएसओ के प्रमुख अधिकारियों के साथ बरेका के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर पीके साहा, उत्तर मध्य रेल के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एके अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

बरेका

बैठक में क्षेत्रीय रेलों, उत्पादन इकाइयों एवं आरडीएसओ के प्रमुख अधिकारियों के साथ-साथ बरेका के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय, मुख्य विद्युत इंजीनियर-लोको अरुण कुमार शर्मा एवं मुख्य विद्युत इंजिनियर (निरिक्षण) एमके सिंह तथा उत्पायदन, निरीक्षण, भंडार एवं अभिकल्पत विभाग के अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता 

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...