Breaking News

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सीएचसी अछल्दा पर लगा रक्तदान शिविर

बिधूना/औरैया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस रक्तदान शिविर में 3 सैकड़ा से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस देश की आजादी की लड़ाई के महानायक थे उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है मामूली से रक्तदान से तमाम लोगों को जीवनदान मिल जाता है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से मानव के शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है, बल्कि कुछ ही समय में रक्त की भरा पाई हो जाती है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए रक्तदान आवश्यक भी है। इस रक्तदान शिविर के मौके पर डॉ. प्रवीन सक्सेना, मनोज कुमार गुप्ता, लायक सिंह, मनोज कुमार वर्मा, गौरव उर्फ रामजी पोरवाल, मुकेश कुमार, रवींद्र पोरवाल, डॉ. गौरव कुमार, महेश चंद्र पाल, राजेश कुमार यादव के साथ ही गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद थे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...