Breaking News

संचारी रोगों से बचाव के लिए बालिका विद्यालय में हुआ औषधीय पौधारोपण

लखनऊ। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में एक जुलाई से संचारी रोगों से बचाव रोकथाम और उपचार के लिए लगातार प्रेरक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें शिक्षिकाओं, महिला चिकित्सकों, स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी आदर्श व्यक्तित्व वाली महिलाओं एवं नेत्रियों द्वारा भी छात्राओं को संचारी रोगों से बचाव और उपचार तथा उनके लक्षणों के विषय में प्रेरक उदाहरणों के साथ विस्तार से बताया जा रहा है और छात्राओं की विद्यालय से लेकर घर और समाज तक सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जा रही है।

इसी श्रंखला में संचारी रोगों के उपचार लक्षण और बचाव पर छात्राओं द्वारा पोस्टर बनाए गए एवं विद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र सहित समस्त शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा तुलसी, लेमन ग्रास, अमृता, नीम एलोवेरा आदि विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे लगाए गए जिससे वातावरण को सुगंधित, स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जा सके।

अध्यापिकाओं से प्रेरित होते हुए इस आयोजन को सफल बनाने हेतु विद्यालय की छात्राओं ने अपने- अपने घर में इन पौधों को लगाया और उसकी फोटो खींचकर विद्यालय के कक्षावार व्हाट्सएप्प समूह पर भेजा।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...