मेरठ। समूचे प्रदेश सहित Meerut मेरठ में महिला अपराध रोकने का दावा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं को पुलिस ही पलीता लगा रही है।
- जिस पुलिस पर महिला अपराध रोकने की जिम्मेदारी है, वो ही महिलाओं से मारपीट और गंदी बात कर रही है।
- मेरठ पुलिस का ये अपराध सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
- दो दिन पहले नर्सिंग छात्र-छात्रा को पकड़कर थाने लाने के दौरान पुलिसकर्मियों ने छात्रा को जीप में बैठाकर जमकर पीटा।
- दो पुलिसकर्मियों ने छात्रा से गंदी बात करते हुए अभद्र और धार्मिक टिप्पणी की। मामला तूल पकड़ा तो अधिकारियों ने महिला कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
दो दिन पहले Meerut के
दो दिन पहले Meerut मेरठ के मेडिकल कालेज की नर्सिंग छात्रा अपने सहपाठी छात्र के साथ जागृति विहार में उसके कमरे पर गई थी। दोनों वहां पढ़ाई कर रहे थे।
- इसी दौरान विहिप कार्यकर्ता मोहल्ले में पहुंच गए और छात्र-छात्रा को पकड़ लिया।
- आरोप लगाया कि दोनों यहां अश्लीलता कर रहे हैं। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।
- यूपी 100 की गाड़ी में छात्रा को थाने लाया जा रहा था। इसी दौरान यूपी 100 के दो कांस्टेबल और मेडिकल थाने में तैनात महिला कांस्टेबल ने छात्रा से अभद्रता की।
- यूपी 100 के चालक ने इसकी वीडियो बनाई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला कांस्टेबल छात्रा से मारपीट कर रही है।
- पुलिस कांस्टेबल लगातार युवती से ‘गंदी बात’ कर रहे हैं।
- अश्लीलता की जा रही है और धार्मिक टिप्पणी की गई। बार बार युवती को सबक सिखाने की बात कही जा रही है।
- युवती की पहचान उजागर करते हुए पुलिस ने ही उसके मुंह पर बंधा कपड़ा भी उतरवा दिया।