चाचौड़ा। शासकीय माध्यमिक विद्यालय झूंकरा में Literacy साक्षरता दर बढ़ाने हेतु शाला से बाहर के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु ग्राम पंचायत स्तरीय एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजन कर बैठक का शुभारंभ किया गया।
Literacy जागरूकता हेतु निकाली गयी रैली
लोक शिक्षा समिति के सचिव एवं शा.मा.वि. झूंकरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज यादव ने बताया कि सर्वप्रथम पंचायत के तीनों अनुभाग झूंकरा, भदंगापुरा एवं सागोड़या में सर्वे कर चिन्हित करना है। जो बच्चे शाला त्यागी या अप्रवेशी हैं अथवा निरक्षर हैं सर्वे के उपरांत प्रशिक्षण होगा एवं पाठ्य सामग्री प्राप्त होगी। तत्पश्चात उनकी कक्षा के अनुरूप शिक्षण कार्य प्रारंभ होगा।
ये भी पढ़ें – देश फतवे से नहीं संविधान से चलेगा : CM Yogi
ग्राम में साक्षरता जागरूकता हेतु रैली भी निकाली गई। बैठक में तीनों शालाओं के प्रधानाध्यापक चंपालाल भील, लाल गुर्जर, रामसेवक सेन, उपसरपंच मोहन सिंह भील,शाला प्रबन्धन समिति अध्यक्ष उदम सिंह भील, पंचायत सचिव सुरेश जी मीणा, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिक्षक गण एवं अन्य महानुभाव भी उपस्थित हुए।