Breaking News

Fake encounter में आया नया मोड़

अलीगढ। दो संदिग्ध अपराधियों से कथित Fake encounter फर्जी मुठभेड को लेकर विवाद ने शुक्रवार को नया मोड ले लिया । पुलिस ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है । इनमें अधिकांशतया एएमयू और जेएनयू के छात्र नेता हैं । इन कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा है कि उन्होंने 22 वर्षीय मुस्तकीम की मां और दादी का अपहरण किया था । मुस्तकीम पिछले हफ्ते मुठभेड में मारा गया था ।

ये भी पढ़े :-Babhanpur : मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

Fake encounter से जुड़ा

फर्जी मुठभेड Fake encounter से जुड़ा यह मामला कल अतरौली थाने में दर्ज किया गया । तहरीर बजरंग दल के सचिव राम कुमार आर्य और मुस्तकीम की पत्नी हिना की ओर से दी गयी थी । रिपोर्ट में जो नाम हैं, उनमें यूनाइटेड अगेन्स्ट हेट फोरम के कार्यकर्ता शामिल हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

कृषि मंत्री ने आयोजित किया प्री-खरीफ 2025 की कार्यशाला

Lucknow,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya ...