IPL 11 में अपने घर Firoz Shah Kotla फ़िरोज़ शाह कोटला पर पहला मैच खेल रही दिल्ली की टीम के लिए सोमवार का दिन सही नहीं रहा। अपने ही घर में दिल्ली को पंजाब ने 4 रन से हरा दिया।
Firoz Shah Kotla पर आखिरी गेंद तक चला मुकाबला
सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ Firoz Shah Kotla फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच में हार जीत का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ और जीत पंजाब के हाथ लगी। इस लो स्कोरिंग मैच में कई रोचक रिकॉर्ड बने।
- पंजाब द्वारा आईपीएल के 11 साल के इतिहास में सफलता पूर्वक डिफेंड किए जाने वाला न्यूनतम स्कोर बन गया है।
- पंजाब ने अपनी पारी में 8 विकेट गंवाए और ये सभी आठों बल्लेबाज तेज गेंदबाजों का शिकार बने। आईपीएल 2018 में किसी भी एक टीम के तेज गेंदबाजों द्वारा एक मैच में लिए गए विकेटों की सर्वाधिक संख्या है।
- दिल्ली की ओर से खेलने वाले लियम प्लंकेट ने मैच में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
दिल्ली ने घर में पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाने दिए। लेकिन पंजाब ने भी शानदार वापसी करते हुए 20 ओवर में मेजबान दिल्ली को 8 विकेट पर महज 139 रन बनाने दिए।