मध्यप्रदेश के चांचौड़ा में Toilets की उचित व्यवस्था के संबंध में छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए उचित व्यवस्था कराने की मांग की गई है। इस संबंध में शासकीय कन्या महाविद्यालय चांचौड़ा में छात्र संघ अध्यक्ष वंदना व्यास के नेतृत्व में छात्राओं ने एक जुट होकर महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार गौतम को छात्रा हित में पांच सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संघ अध्यक्ष वंदना व्यास ने ज्ञापन में पांच सूत्रीय मांगों में मुख्यतः छात्राओं के लिये शौचालय व महिला प्रसाधन की समुचित व्यवस्था किये जाने की मांग की।
Toilets, छात्राओं ने खेल सामग्री व सूचना पट बनवाने की उठाई मांग
खेल सम्बंधी सामग्री उपलब्ध कराने, नियमति कक्षाएं लगाने, सूचना पटल बनवाने एवं छात्र संघ पदादिकारीयों के नाम का चार्ट जल्द बनाये जाने के लिये प्राचार्य को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया। ज्ञापन देने से पूर्व छात्राओं ने वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष व्यास को शीतल पेयजल की व्यवस्था कराने और समय पर पुस्तक उपलब्ध कराने की बात कही। इस अवसर पर छात्र संघ पदादिकारीयों में उपाध्यक्ष प्रिया सुमन, सचिव सीमा लोधा के साथ अन्य छात्राएं मौजूद रहीं। इसके साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संघ के समस्त पदाधिकारियों को शनिवार को कॉलेज परिसर में उपस्थित होकर बैठक में छात्र-छात्राओं के हित में कार्ययोजना बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
चांचौड़ा—विष्णु शाक्यवार