औरैया। एक ओर जहाँ यह पूरा शैक्षिक सत्र कोरोना महामारी के हत्थे चढ़ गया। परंपरागत कक्ष शिक्षण के बजाय ऑनलाइन शिक्षण के इस चुनौतीपूर्ण दौर में भी पीबीआरपी अकेडमी के बच्चों का अव्वल नंबरों के साथ उत्तीर्ण होना सचमुच प्रशंसनीय है। विद्यालय में मंगलवार को ऐसे सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को पदक और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कृत किए जाने वाले बच्चों में क्रमश: सक्षम सुमन (कक्षा 1), पलक दास ( कक्षा 2), छवि यादव (कक्षा 3), प्राची सिंह (कक्षा 4), हर्षित मौर्या ( कक्षा 5), यश अग्निहोत्री (कक्षा 6), हर्षित पाल (कक्षा 7) एवं यशमणि शुक्ला (कक्षा 8) ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस बीच विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर दिनेश पांडे एवं प्रधानाचार्य मधुसूदन पटनायक (उड़ीसा) ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विषम से विषम परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करने की बात कही। विद्यालय प्रबंधक ने इस सफल सत्र के लिए सभी अभिभावक गणों के प्रयासों की भी सराहना की। इस विशेष अवसर पर मौजूद रहकर सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों की हौसला अफजाई की।
रिपोर्ट-हरगोविंद सिंह सेंगर