आज देशभर में Buddha Purnima बुद्ध पूर्णिमा का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा। श्रद्धालु त्रिवेणी संगम समेत अनेक स्थानों पर डुबकी लगा रहे। देश के लगभग सभी हिस्सों में ,उनके अपने रीति-रिवाजों के साथ बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही।
Buddha Purnima के दिन निकाली जा रही शांति मार्च
आज भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर देशभर में Buddha Purnima बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता हैं। यह ना केवल बौद्ध धर्म में आस्था रखने वाले लोगों का प्रमुख त्योहार है बल्कि हिंदू धर्म के लोग भी इस त्योहार को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं।
- बिहार के बौद्ध गया क्षेत्र में बुद्ध समर्थको ने बुद्ध पूर्णिमा के दिन शांति मार्च निकाला और देश में शांति व आपसी भाई-चारे का संदेश दिया।
प्रधान मंत्री मोदी व राष्ट्रपति का देश के नाम सन्देश –
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाऊंट पर लिखा कि बुद्ध पूर्णिमा पर सभी देशवासियों और विश्वभर के बौद्ध समुदाय को बधाई।भगवान बुद्ध अहिंसा, प्रेम और करूणा का संदेश हम सभी के कल्याण के लिए कार्य करने की शक्ति प्रदान करता हैं।
बुद्ध पूर्णिमा पर सभी देशवासियों और विश्वभर के बौद्ध समुदाय को बधाई। भगवान बुद्ध का अहिंसा, प्रेम और करुणा का संदेश हमें सभी के कल्याण के लिए कार्य करने की शक्ति प्रदान करता है। उनकी शिक्षाएं हमें विश्व-बंधुत्व की राह पर चलने के लिए प्रेरित करें – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 30, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया में ट्वीट कर देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संदेश में कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश दुनियाभर में फैला हुआ हैं।
The message of Lord Buddha spread far and wide. Here are some glimpses from my visits overseas, during which I have had the honour to pay tributes to Lord Buddha. pic.twitter.com/vgD4fFJHWt
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2018
The influence of Buddhism spread far and wide. Monks from India went to various parts of Asia and spread the teachings of Lord Buddha. #MannKiBaat pic.twitter.com/ylUka2eXV0
— PMO India (@PMOIndia) April 29, 2018
Today afternoon, on Buddha Purnima, PM @narendramodi will join a programme at the Indira Gandhi Indoor Stadium in Delhi.
— PMO India (@PMOIndia) April 30, 2018