Breaking News

दो फैक्ट्रियों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

फ़िरोज़ाबाद। रविवार को दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पहली घटना शिकोहाबाद के नौशहरा में हुई जहां पाइप की फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग की दूसरी घटना फ़िरोज़ाबाद शहर के दक्षिण थाना इलाके में इंडस्ट्रियल एरिया में हुयी जहां गत्ता की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से अफरा तफरी मच गयी।

आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर दूर तक देखी जा सकती थी.यहां पर आग पर काबू पाने के लिए फ़िरोज़ाबाद के साथ साथ शिकोहाबाद और टूंडला से भी दमकल की गाड़ियां बुलायीं गयी तब कहीं जाकर कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी की जा रही है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...