Breaking News

बैंकों ने Minimum balance चार्ज घटाया

पिछले दिनों जीएसटी के कारण देश की अधिकतर बैंकों ने Minimum balance की सीमा को बढ़ा दिया था। वहीं ऐसा न कर पाने वाले ग्राहकों पर अधिकतम चार्ज लगाया जा रहा था।

  • लेकिन अब बैंकों ने उसे घटा दिया है।
  • भारतीय स्टेट बैंक ने मिनिमम बैलेंस चार्ज को 75 फीसदी तक कम कर दिया है।
  • ये दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी।

Minimum balance, मेट्रो शहरों के लिए

मेट्रो शहरों में सबसे अपने खाते में मिनिमम बैलेंस 3000 रूपये बनाये रखना जरूरी है। खाते में 50% से कम धनराशि होने पर एसबीआई 1 अप्रैल से 30 के बजाय 10 रूपये इसके साथ जीएसटी लेगा।

  • 50 से 75% के बीच होने पर 12 रूपये प्लस जीएसटी कटेगा।
  • 75% से कम होने पर 15 रूपये प्लस जीएसटी कटेगा।

अर्द्ध शहरी और कस्बों के लिए

कस्बों और अर्द्ध शहरी क्षेत्रों के लिए अब खाते में मिनिमम बैलेंस 2000 रूपये रखना जरूरी है। खाते में 50% से कम धनराशि होने पर 7.50 रूपये प्लस जीएसटी कटेगा।

  • 50 से 75% के बीच ​मिनिमम बैलेंस होने पर 10 रूपये प्लस जीएसटी कटेगा।
  • 75% से कम होने पर 12 रूपये प्लस जीएसटी कटेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अब खाते में मिनिमम बैलेंस 1000 रूपये रखना जरूरी है। खाते में 50% से कम धनराशि होने पर 5 रूपये प्लस जीएसटी कटेगा।

  • 50 से 75% के बीच ​मिनिमम बैलेंस होने पर 7.5 रूपये प्लस जीएसटी कटेगा।
  • 75% से कम होने पर 10 रूपये प्लस जीएसटी कटेगा।

About Samar Saleel

Check Also

रिलीज़ होते ही लोकप्रिय हुआ गायक रविंद्र सिंह का नया भक्ति गीत “श्याम तेरी अदाएं”

मुंबई (अनिल बेदाग)। बहुमुखी गायक रविन्द्र सिंह का नया भक्ति गीत श्याम तेरी अदाएं रिलीज़ होते ...