Breaking News

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने की मुजफ्फरनगर में पिछडा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण की विभागीय समीक्षा बैठक

लखनऊ। प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पिछडा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, नरेन्द्र कश्यप द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग के मण्डलीय अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।

समीक्षा बैठक में मंत्री द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-दिव्यांग भरण पोषण अनुदान, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, यूडीआईडी कार्ड योजना, दुकान निर्माण संचालन योजना, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना व निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल योजना एवं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, ओ लेवल तथा सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना, शादी अनुदान योजनाओं की समीक्षा की गयी। उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जायें

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...