नामांकन के बाद, अब मुकाबले की तस्वीर भी लगभग साफ हो गई है। लिहाजा, भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। विधान परिषद चुनाव में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिकाओं के सदस्य और नगर पालिकाओं के चेयरमैन, विधानसभा में चुने गये विधायक वोट करते हैं।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Friday, March 25, 2022
सीतापुर। विधान परिषद् चुनावो में सीतापुर जिले से एमएलसी का नामांकन भरने के बाद, भाजपा प्रत्याशी पवन चौहान चुनाव लड़ने के लिए कमर कस चुके हैं और समाज सेवा को अपना प्रमुख आधार मानते हुए एमएलसी के चुनावी मैदान में उतर गए हैं|
एक तरफ निर्दलीय और दूसरी तरफ सपा के आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े प्रत्याशिओं के बिल्कुल उलट, समाजसेवा को ही अपना परम धर्म मानने वाले श्री चौहान अपने मतदाताओं से मेल-जोल बढ़ाने के लिए अपने समर्थकों के साथ मुलाक़ातें कर रहे हैं| साथ ही, अपना जन आधार बढ़ाते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की पुरज़ोर अपील करते हुए आगे बढ़ रहे हैं|
पवन सिंह के प्रचार अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं और समर्थकों से जब बात-चीत हुई, तो उनका मानना है कि इस बार यहां से रिकार्ड मतों से विजय हासिल करके प्रदेश भर में इतिहास बनाना है। इसके लिए सभी समर्थक अपने-अपने हुनर से मतदाताओं को लुभाने में जुटे गए हैं।
एक ओर जहां भाजपा प्रत्याशी पवन सिंह प्रचार-प्रासार में कोई कसर नही छोड़ रहे है, तो वहीं दूसरी ओर मतदाता विकास करने वाले एवं अच्छे व सरल व्यक्तित्व वाले प्रत्याशी को चुनने को आतुर दिख रहे हैं। प्रत्याशियों के भाग्य पर मतदाता 9 अप्रैल को मुहर लगाएंगें और अपना प्रतिनिधि चुनेंगे।
इस चुनाव में प्रत्याशियों को यह भलीभांति मालूम है कि एक-एक वोट कीमती है और छोटा सा आंकड़ा भी उनका गणित बिगाड़ सकता है। इसलिए भाजपा प्रत्याशी एक-एक वोट पाने के लिए क्षेत्र में हर मतदाता तक अपनी पहुंच बनाने में जुटे हुए हैं, जिसके लिए वो हर संभावित मतदाता के पास पहुंच रहे हैं।
नामांकन के बाद, अब मुकाबले की तस्वीर भी लगभग साफ हो गई है। लिहाजा, भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। विधान परिषद चुनाव में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिकाओं के सदस्य और नगर पालिकाओं के चेयरमैन, विधानसभा में चुने गये विधायक वोट करते हैं।
इन सभी संभावित प्रत्याशियों से संपर्क के लिए भाजपा प्रत्याशी पवन सिंह चौहान का काफला रोज जनसंपर्क के लिए निकलता है। जिसके लिए वो जमीनी स्तर से लेकर सोशल मीडिया पर भी धुआंधार प्रचार कर रहे हैं।
पवन सिंह चौहान ने अपने जनसंपर्क अभियान दौरान, अपनी समर्थकों अभिवादन स्वीकार करते हुए सिधौली में केपीएस पवार, पूर्व चेयरमैन उमाशंकर मिश्रा और चेयरमैन गंगाराम राजपूत मुलाक़ात कर अपने पक्ष में मतदान के लिए अपील की| वहीं, ग्राम प्रधान बृजेन्द्र से भिटौरा में, राजा साहब से कसमंडा में, पतारा में प्रधान गुड्डू से मुलाक़ात करते हुए अपने पक्ष में मतदान की अपील की है|
वहीं दूसरी तरफ मछरेहटा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमनू सिंह, खैराबाद में पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रेम त्रिपाठी, चेयरमैन हाजी जलीस अंसारी और पूर्व प्रमुख सत्य प्रकाश मिश्रा ने पवन सिंह चौहान से मुलाक़ात की| इसके बाद, ऐलिया में पूर्व प्रमुख अमरेंद्र सिंह के साथ बैठक करते हुए सामाजिक समस्याओँ पर चर्चा भी की|
साथ ही, हरगांव पहुँच कर प्रधान संघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मुलाक़ात के दौरान अपने समर्थकों विशवास दिलाते हुए कहा कि में शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा हूँ और मेरा एक ही लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को शिक्षा और हर हाथ को रोज़गार मिले| उन्होने कहा कि जिस तरह से अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है और काशी में काशी कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है, उसी तरह मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि सीतापुर नैमिषधाम का भी भव्य निर्माण जाए|
उन्होंने आगे कहा कि आप सभी के सहयोग से इस चुनाव में विजय श्री प्राप्त करने के बाद, क्षेत्र के 20 हज़ार युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने का मेरा पहला प्रयास होगा|
भाजपा प्रत्याशी श्री चौहान यहीं नहीं रुके, उन्होंने अन्य क्षेत्रों में भी भ्रमण किया| उन्होने परसेंडी में पूर्व प्रमुख बब्लू सिंह धोधी से मुलाक़ात कर उन्होंने अपने पक्ष में समर्थन देने की अपील की साथ ही सामाजिक समस्याओं पर भी चर्चा की| उन्होंने पहला में ग्राम प्रधान बबलू बदौरा से, चेयरमैन अम्बरीश पुष्कर से महमूदाबाद में और बिसवां आदि क्षेत्रों में भी चुनावी दौरा करते हुए अपने सभी समर्थकों से मुलाक़ात करते हुए अपने पक्ष में मतदानकी अपील की है|
इन सभी क्षेत्रों के अलावा, जहाँ पहले से उनके आने की बांट जोह रहे ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख व चेयरमैन ने उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन देने की बात कही, वो हैं ये-
बिसवां, शंकरगंज- चंद्र कुमार मिश्रा जी’ बापू’
जूट संघ चेयरमैन एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री( उप्र. सरकार)
गंगा स्वरूप मिश्रा (पूर्व शाखा प्रबंधक)
संदीप मिश्रा ‘सरस’ कवि
राकेश वर्मा (पूर्व ब्लॉक प्रमुख)