Breaking News

कृषि राज्य मंत्री ने अपने गांव जाकर जरूरतमंदों को दिया खाघ सामिग्री, मास्क व सेनेटाइजर

दिबियापुर। कोरोनावायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। इस अवधि में गरीब, बेसहारा असहाय, मजदूर वृद्ध व्यक्तियों को किसी प्रकार की खाने में कठिनाई नहीं हो इसके लिए उ.प्र. सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत की ओर से लगातार दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र में भोजन, राशन का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही इस महामारी से बचाव के लिए मास्क व सेनेटाइजर भी दिए जा रहे हैं।

मंगलवार को इसी कड़ी में दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सल्हूपुर में भोजन और पोषाहार पैकिट, मास्क व सेनेटाइजर का वितरण कृषि राज्य मंत्री व उनके तीनो पुत्रो उमेश, शयाम व विकास द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री ने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने का अनुरोध किया। इसके साथ-साथ उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में फीडबैक भी प्राप्त किया।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...