Breaking News

कानपुर हत्याकांड में फरार विकास दुबे के खिलाफ 5 लाख रुपये का इनाम घोषित, जनपद पुलिस सक्रीय

कानपुर हत्याकांड में मुख्य आरोपी विकास दुबे की तलाश में जुटी पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस के हांथ अभी तक कोई सफलता नहीं लगी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति के दिशा निर्देशन में जनपद औरैया पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा कोतवाली औरैया अंतर्गत कानपुर देहात बार्डर पर तथा जनपद के समस्त गैर जनपद से सटे हुए थानों द्वारा अपनी-अपनी सीमाओं पर बैरियर लगाकर 24 घंण्टे बाहर से आने/जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों को सघन चेकिंग की जा रही है।

जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले रेलवे स्टेशन, बस, टैक्सी स्टैण्ड, सार्वजनिक स्थानों, होटलो, ढाबों एवं टोल नाके पर मुख्य आरोपी विकास दुबे की पोस्टर लगाकर तलाश की जा रही है।

इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा लोगों को विकास दुबे का पोस्टर दिखाकर उनसे पहचान कराते हुए उसके बारे में पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बरों पर सूचना देने हेतु अपील की जा रही है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रदेश में धारा 144 लागू

लखनऊ। जेल में बंद सजायाफ्ता बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने ...